ध्यान करने से रोग में फायदा हो सकता है?

 

ध्यान के दौरान मन शांत होने से प्राण शक्ति का प्रभाव बढ़ जाता है। यह एनर्जी हमारी नर्वस सिस्टम तथा Ductless Hormonal Glands अंतःस्रावी ग्रंथि के स्राव बढ़ देता है, इसलिए यह ग्रंथि हरएक अवयव organ को रीपर करना शुरू कर देती है, और शरीर के काफी रोग में अच्छा लगता है। इसी तरह, मन शांत होने से, स्ट्रेस और टेंशन की वजह से होने वाले मानसिक रोग तथा मन की गंदगी से होने वाले मनो दैहिक psychosomatic रोग अच्छे हो जाते हैं। कुछ रोग प्राण शक्ति कम होने की वजह से होते है, ऐसे रोग भी अच्छे हो जाते है।